केन्द्र ने कोरोना रोगियों में फंगल संक्रमण रोकने संबंधी परामर्श जारी किया
नई दिल्ली :- केन्द्र ने कोरोना रोगियों में फंगल संक्रमण की रोकथाम के बारे में परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया है कि फंगल संक्रमण म्यूकर-माइकोसिस मुख्य रूप से दवाओं पर रखे गए लोगों पर असर डालता है, जिनमें पर्यावरणीय रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।
यह संक्रमण अनियंत्रित मधुमेह और लंबे समय तक आईसीयू में रखे गए लोगों में पाया जा रहा है। सावधानी से देखभाल नहीं होने पर यह घातक साबित हो सकता है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संक्रमण की पहचान, निदान और प्रबंधन के लिए प्रमाणों के आधार पर परामर्श जारी किया है।
परामर्श के अनुसार, फंगल संक्रमण के लक्षणों में आंख और नाक के चारों ओर लाली के साथ-साथ दर्द, बुखार, सर दर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, रक्त कणों के साथ उल्टियां और मानसिक स्थिति में बदलाव शामिल हैं।