तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति, ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर जायजा लेने पहुंचे संसदीय सचिव, निर्माण को लेकर ली जानकारी
महासमुंद :- रेलवे से तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की अनुमति मिलने के बाद आज तुमगांव ओवर ब्रिज में तीन गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर आवश्यक जानकारी ली।
तुमगांव ओवर ब्रिज में आज बुधवार को गर्डर चढ़ाने का काम चलता रहा। इस दौरान कार्य का जायजा लेने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौके पर पहुंचे। जहां उपस्थित सेतु निगम के अधिकारी एलडी महाजन व निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत दत्ता से निर्माण के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने संसदीय सचिव चंद्राकर को जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को संबलपुर रेलवे डिवीजन की ओर से तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की अनुमति मिली। दोपहर पौने दो बजे से पौने पांच बजे तक ओवर ब्रिज में तीन गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। पाॅवर कट रहने से रेलवे ने भी बचा काम पूरा किया। ओवर ब्रिज में अब तीन गर्डर और चढ़ाना शेष है। जिसे ब्लाॅक की अनुमति मिलने पर संभवतः कल गुरूवार को चढ़ाया जाएगा।
ससंदीय सचिव चंद्राकर ने ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिस पर सेतु निगम के महाजन ने बताया कि तुमगांव की ओर ब्रिज का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। महासमुंद की ओर ही काम शेष है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि आवेज खान व मानिक साहू मौजूद रहे।