लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नवीन जिंदल बीजेपी में होंगे शामिल
नई दिल्ली : कांग्रेस से इस्तीफा देकर नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया। तावड़े ने कहा कि कुछ वक्त पहले ही नवीन जिंदल ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा में जुड़ रहे हैं। उद्योगपति हैं, कई क्षेत्र में काम किया है। एजुकेशनिस्ट के नाते उनकी पहचान है। उनका मैं बीजेपी में स्वागत करता हूं।
नवीन जिंदल ने कहा कि मेरे जीवन का यह अहम दिन है। मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि बीजेपी से जुड़कर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के प्रति अपना योगदान दे सकूं। विकसित भारत का सपना जो मोदी जी ने सबको दिखाया है, मैं भी उसमें शामिल होकर, उनकी नीतियों पर चलकर अपना योगदान देना चाहता हूं।