उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन 05 नवम्बर तक आमंत्रित
महासमुंद 23 अक्टूबर 2020/ जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय महासमुन्द के नगरीय निकाय क्षेत्र के 08 वार्डों इनमें सुशील सेमुएल वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, पंचशील क्लब वार्ड, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड एवं अयोध्या नगर वार्ड में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 की कंडिका 9 के तहत नवीन उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इन वार्डों में उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए ईच्छुक संस्थाओं से नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समिति विहित परिशिष्ट-एक में आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ 05 नवम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
ईच्छुक आवेदनकर्ता कलेक्टर ( खाद्य शाखा) महासमुन्द में कार्यालयीन अवधि में (अवकाश दिवस को छोड़कर) आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खाद्य कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।