कोविड-19 परीक्षण के मामले में एक और उपलब्धि, 24 घंटों में करीब 12 लाख दस हजार कोविड नमूनों का परीक्षण

नई दिल्ली:- देश ने कोविड-19 परीक्षण के मामले में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। पिछले 24 घंटों में करीब 12 लाख दस हजार कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसके साथ कुल परीक्षणों की संख्‍या बढ़कर 11 करोड़ तीस लाख हो गई है। केन्‍द्र सरकार और भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद ने सुनियोजित तरीके से परीक्षण सुविधाओं में बढ़ोतरी की है। जिससे भारत में प्रतिदिन परीक्षण की क्षमता 15 लाख तक पहुंच गई है, इससे सबके लिए कोविड-19 की जांच सुगमता से उपलब्‍ध हो गई है।

स्‍वस्‍थ मंत्रालय ने कहा है कि परीक्षणों की उच्‍च संख्‍या से कोविड-19 मामलों के प्रभावी इलाज, तत्‍काल आइसोलेशन और शुरूआती दौर में ही संक्रमण की पहचान को संभव बना दिया है। इससे मृत्‍यु दर में भी कमी आई है।

पुणे में इस वर्ष जनवरी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में सिर्फ एक परीक्षण प्रयोगशाला थी, जहां से शुरू होकर देश में आज कोविड नमूनों के परीक्षण के लिए दो हजार 45 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें एक हजार 134 सरकारी और 911 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।