Amit jogi बोले खूब लड़ी मर्दानी, मनाली वाली रानी, Kangana Ranaut ने किया Retweet
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की हिम्मत को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. इसमें एक नया नाम जुड़ गया है, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी (Amit jogi ) का. अमित जोगी (Amit jogi ) ने ट्वीट करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हिम्मत की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा.
खूब लड़ी मर्दानी,मनाली वाली रानी! एक अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम @ShivSena @INCMaharashtra @NCPspeaks पर भारी पड़ रही है। मणिकर्णिका के मलबा पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा,इस शुभकामना के साथ @jantacongressj बहन @KanganaTeam के साहस को सलाम करती है! #Kangana
अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आर्थिक रूप से कंगना के लिए महंगी साबित हो रही है ये लड़ाई
जो भी हो ये लड़ाई आर्थिक रूप से कंगना के लिए बेहद महंगी साबित हो रही है. आम और खास लोगों का उनको सपोर्ट जरूर मिल रहा है लेकिन ये सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है. जबकि कंगना रानौत (Kangana Ranaut) का ऑफिस तोड़ दिया गया वहीं उनके घर को भी तोड़े जाने की चर्चाएं गर्म हैं. लिहाजा कहा जा सकता है कि आर्थिक रूप से इसका खामियाजा जरूर उन्हें उठाना पड़ रहा है.