8 लाख के एक इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
8 लाख के एक इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 29 सितंबर:– जिले में लोन वर्राटु अभियान के तहत नक्सलियों की 05 नम्बर प्लाटून का सदस्य 08 लाख के एक इनामी नक्सली कोसा मरकाम ने पुलिस के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों की उत्तर बस्तर कमेटी में लम्बे समय से सक्रिय इनामी नक्सली कोसा 2018 में नारायणपुर के इरपानार में 04 जवानों की हत्या, एवं 2019 में कांकेर जिले के परतापुर माहला क्षेत्र में 04 बीएसपी जवानों की हत्या जैसे गम्भीर वारदातों में शामिल रहा है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते बताया की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं लोन वर्राटु घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर 08 लाख के इनामी नक्सली ने मुख्यधारा से जुडऩे की इच्छा जाहिर किया और दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, श्री पल्लव ने बताया की आत्मसमर्पित नक्सली कोसा मरकाम उर्फ अनिल मिलेट्री कंपनी नंबर 05 का प्लाटून नंबर दो का सदस्य है जो नक्सली संगठन में विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है। कोसा मरकाम ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंगआकर आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया और दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष मुख्य धारा में जुड़कर विकास में सहयोग करने का प्रण लिया है।