सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित

नई दिल्ली : भारतीय स्‍कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं की परिषद-सीआईएससीई के इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं।

सीआईएससीई ने कहा है कि परीक्षार्थी और संबंधि‍त लोग वेबसाइट-cisce.org और results.cisce.org पर परिणाम देख सकते हैं।

परिणामों से संबंध‍ित जानकारी के लिए स्‍कूल हेल्‍प डेस्‍क helpdesk@cisce.org अथवा 1800-203-2414 पर फोन कर सकते हैं। व्‍यक्तिगत परीक्षार्थी अपने परिणामों के रीचेक के लिए सी आई एस सी ई वेबसाइट पर एप्‍लाई फॉर रीचेक बटन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

रीचेक मॉड्यूल इस महीने की 21 तारीख तक उपलब्‍ध होगा।