दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्य तिथि से तीन दिन पहले केरल पहुंचा

नई दिल्ली :- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य तिथि से तीन दिन पहले आज केरल में पहुंच चुका है। राज्य में आमतौर पर मानसून पहली जून तक दस्तक देता है। इससे पहले मौसम विभाग ने 27 मई को मॉनसून आने की भविष्यवाणी की थी।

केरल के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मध्यम से तेज वर्षा हो रही है।

केरल में बिजली चमकने और गरज के साथ मानसून से पहले की वर्षा से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा हॉल के महीनों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।