कलेक्टर को एसबीआई ने सौंपा 10 नग ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, मरीजों को उपचार में मिलेगी मदद

जांजगीर-चांपा :- जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में मरीजों के  उपचार में सुविधा के लिए आज एसबीआई के अधिकारियों ने कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपा।

कलेक्टर ने उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के समुचित उपयोग के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी सहित बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और मरीजों के समुचित उपचार के लिए अनेक समाज सेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण  एवं सामाग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है। इस कड़ी में आज एसबीआई के अधिकारियों ने 10 नग ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर कलेक्टर को सौंपा।

कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदाय करने पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।