सरकार ने कहा-कोविड वैक्सीन के लिए स्लॉट सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्स-ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है
नई दिल्ली :- सरकार ने आज कहा कि कोविड वैक्सीन स्लॉट अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के जरिए बुक किए जा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा है कि मोबाइल नंबर 9013151515 के जरिए स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छह अंकों का ओटीपी दर्ज करने के बाद, लोग पसंदीदा तिथि, स्थान, पिन कोड और वैक्सीन चुन सकते हैं।