विधानसभा अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम
जांजगीर-चाम्पा :- छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत आज जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
आज प्रातः 11 बजे सारागांव से प्रस्थान कर 11:30 बजे विकासखंड सक्ती के ग्राम तुर्री ( ग्राम पंचायत बासीन)पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
दोपहर 12:30 बजे तुर्री से प्रस्थान कर 1:15 बजे कोरबा जिले के ग्राम खरवानी (विधानसभा रामपुर) आगमन होगा यहां वे स्थानीय कार्यक्रम शामिल होंगे।
वे दोपहर 2:30 बजे खरवानी से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।