चारागाह के लिए एक सप्ताह के भीतर जमीन उपलब्ध कराये तहसीलदार हाट-बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

गरियाबंद :- कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले समय-सीमा की बैठक में शासन की फ्लैगशिप एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो।
उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं। गोधन न्याय योजना अंतर्गत बनाये जा रहे कम्पोस्ट खाद का विक्रय सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर ने बताया कि तेईस हजार क्विंटल कम्पोस्ट खाद निर्माण किया गया है। इसे किसानों तक वितरित सुनिश्चित किया जाए, ताकि समय पर उन्हें खाद का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को एक सप्ताह के भीतर चारागाह के लिए जमीन चिन्हांकन करने के निर्देश दिये है। यदि शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण हुआ है, तो उसे खाली कराये।
शासन के निर्देशानुसार कोविड पॉजिटिविटी रेट 01 प्रतिशत से कम होने पर 02 अगस्त से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में भी कलेक्टर ने निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पर्याप्त सफाई किया जाए और बच्चों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ बैठाया जाए। साथ ही स्कूलों में बच्चों के कोविड टेस्ट भी सुनिश्चित किया जाए।
शासकीय आवासों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिये है। क्रेडा विभाग को तौरेंगा, आमामोरा, भालूडिग्गी में सोलर लाईट को प्राथमिकता के आधार पर सुधार कर प्रारंभ करने कहा है। इसके अलावा जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी को 01 अगस्त से प्रारंभ करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समय-सीमा में प्राप्त पत्रकों की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा बैठक पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी की समीक्षा बैठक ली। जिला अधिकारियों को सौंपे गये समस्त कार्य 12 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समारोह में शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन किया जायेगा।

कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी।

मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रात 9 बजे आरंभ होगा। कलेक्टर ने विगत वर्षो की भांति अधिकारियों को जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जिम्मेदारी सौंपें।

कलेक्टर ने कहा कि समारोह का स्वरूप शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिये।