निर्वाचन आयोग ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एडवाइजरी जारी की

नई दिल्ली :- निर्वाचन आयोग ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम-बंगाल और पुदुचेरी में अधिकारियों की नियुक्ति और स्‍थानांतरण के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।

आयोग ने स्‍पष्‍ट किया है कि चुनावों से सीधे तौर पर जुड़े हुए अधिकारियों की नियुक्ति उनके गृह जिलों में नहीं होनी चाहिए।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि पूर्व में चुनावों में ड्यूटी पर लगाए जाने के दौरान किसी तरह की अनियमितता या लापरवाही की वजह से अनुशासनात्‍मक कार्रवाई का सामना कर रहे अधिकारियों को भी अगले चुनाव के दौरान ड्यूटी पर नहीं लगाया जाना चाहिए।

आयोग ने अगले छह महीने में सेवानिवृत होने जा रहे अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी पर नहीं लगाने को कहा है। हालांकि, एडवाइजरी में यह कहा गया है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग की अनुशंसा पर चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को स्‍थानांतरण की व्‍यवस्‍था से छूट रहेगी।