हरियाणा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल नए कृषि अधिनियम के समर्थन में कृषि मंत्री से मिला
नई दिल्ली :- हरियाणा के किसान नेताओं ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर नये कृषि कानूनों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के मान गुट के गुनी प्रकाश ने किया।
प्रकाश ने कल नई दिल्ली में कृषि मंत्री को समर्थन पत्र सौंपा और नये कानूनों को जारी रखने की मांग की। किसानों ने कहा कि नये कृषि कानूनों को समाप्त किए जाने की स्थिति में वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। गुनी प्रकाश ने कहा कि मौजूदा आंदोलन वास्तव में किसानों का आंदोलन नहीं है।
इससे पहले भी हरियाणा के एक अन्य किसान संगठन ने कृषि मंत्री से 7 दिसम्बर को मुलाकात कर नये कृषि कानूनों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था।
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि किसान नेताओं ने तीन कृषि कानूनों को समर्थन देने के बारे में ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि किसानों नेताओं ने इन कानूनों से उन्हें हो रहे फायदों के बारे में अपने अनुभव साझा किये।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के बहुत सारे किसान यूनियन के नेतागण और प्रगतिशील किसान मुझे मिलने के लिए आए।
उन्होंने एक ज्ञापन देकर अपना हस्ताक्षरयुक्त जो नए कानून आए उनका समर्थन किया और उन्होंने अपने अनुभव बताए कि किस प्रकार से नए कानूनों का फायदा किसानों को मिल रहा है और मिलना प्रारंभ हो गया है और वे इन कानूनों का समर्थन करते हैं।