1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में विजय के स्वर्ण जयंती पर गुजरात और राजस्थान में 1971 किलोमीटर की साइकल यात्रा शुरू
नई दिल्ली :- भारतीय सेना की कोणार्क कोर ने 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओं की विजय के स्वर्ण जयंती समारोह के सिलसिले में गुजरात और राजस्थान में 1971 किलोमीटर की साइकल यात्रा शुरू की है।
तीन दिसंबर को इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओँ की विजय का पचासवां वर्ष आरंभ हो जाएगा। साइकल यात्रा को कल मानद कैप्टन गुमान सिंह झाला ने कच्छ में लखपत के पास सेना चौकी से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। 87 वर्षीय झाला ने 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों में भाग लिया था।
कोणार्क कोर के जी.ओ.सी. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने भारतीय सशक्त्र सेनाओं और अर्द्धसैनिक बलों में साहस की भावना मजबूत करने के लिए इस यात्रा की योजना बनाई। रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर पुनीत चड्ढा ने बताया कि साइकल यात्रा के दौरान ग्रामीण जनता को कोविड की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाएगा।