युवा उत्सव के माध्यम से जिले के 3700 युवाओं को मिला प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर
जांजगीर-चांपा :- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में वर्ष 2019-20 में जिलें मे आयोजित युवा उत्सव में जिले के 3700 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिला। जिला स्तर पर 870 प्रतिभागियों को कला प्रदर्शन का अवसर मिला वही राज्य स्तर पर 4 प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधाओ में स्थान प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर व संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में अन्य वर्षों की तुलना में वर्ष 2019-20 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया।
जिसमें आयोजन के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रजी भाषा में), शास्त्री गायन (हिन्दुस्तानी शैली), शास्त्री गायन (कर्नाटक शैली), सितार वादन (शास्त्री वादन), बांसुरी वादन (शास्त्री वादन), तबला वादन (शास्त्री वादन), वीणा वादन (शास्त्री वादन), मृदंगम वादन (शास्त्री वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणिपुरी (शास्त्री नृत्य), ओडीसी (शास्त्री नृत्य). भरतनाट्यम (शास्त्री नृत्य), कत्थक (शास्त्री नृत्य), कुचीपुडी (शास्त्री नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण). सुआ, पंथी, करमा, नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिया लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगडी, गेंडी दौड/चाल, रॉक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा), फूड फेस्टीवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता), चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण पर आधारित) जैसे विभिन्न विधाओं के साथ-साथ खो-खो एवं कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को भी सम्मिलित किया गया था।
उक्त विभिन्न विधाओं में जिले के सभी 09 विकासखण्ड मुख्यालयों में विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त 09 विकासखण्डों से लगभग 3700 कलाकारों को अपने-अपने विकासखण्ड में अपनी कला की छटा बिखेरने का मौका मिला।
सभी 09 विकासखण्डों के विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता कलाकारों कोजिला स्तरीय युवा महोत्सव जिला मुख्यालय जांजगीर में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिला, जिसमें जिले के लगभग 870 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रथम स्थान प्राप्त विजेता कलाकारों एवं प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।
जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के 04 प्रतिभागियों को अलग-अलग विधाओं में स्थान प्राप्त हुआ।