पंद्रहवें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष एन के सिंह 9 नवम्‍बर को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिपोर्ट सौंपेंगे

नई दिल्ली :- पंद्रहवें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष एन के सिंह नौ नवम्‍बर को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। आयोग ने वित्‍त वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्ष की अवधि के लिए तैयार की गई रिपोर्ट पर विचार-विमर्श का काम आज समाप्‍त कर लिया।

इस रिपोर्ट को केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें, स्‍थानीय निकाय, पिछले वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों, आयोग की परामर्श परिषद तथा अन्‍य विशेषज्ञों, अकादमिक संस्‍थानों के विद्वानों और बहुआयामी संस्‍थानों से विस्‍तृत विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया है।

  वित्‍त आयोग प्रधानमंत्री को भी यह रिपोर्ट अगले महीने सौंपेगा। केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री सरकार द्वारा की गई कार्रवाई रिपोर्ट के साथ इसे संसद में पेश करेंगे। इस आयोग के अन्‍य सदस्‍यों में अजय नारायण झा, प्रोफेसर अनूप सिंह, अशोक लाहिडी और डॉक्‍टर रमेश चन्‍द शामिल हैं।